Friday, August 20, 2010

अतीत के कुछ हसीन पल !!!!!!!

आज मुझे एक सन्देश मिला....सबसे बेहतरीन और बेहद प्यारा :

याद करो वह रात, जब तुम घर देर रात से आये....माँ तुम्हारा अब भी इंतज़ार कर रही थी...तुम्हे डांटा नहीं, मगर गरमा-गरम खाना परोसा.....याद करो वह दिन, जब तुमने अपनी दीदी से अपना स्कूल का गृह कार्य करने के लिए कहा...उसका जवाब आया," अभी तो कर दूँगी, मगर मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन कर के देगा"........ याद करो वह दिन, जब तुम्हारे भाई ने नई जींस खरीदी.....तुम्हे पसंद आई और उसने झट से कह दिया,"तुझे पसंद है....रख ले....मैं दूसरी ले लूँगा"
..... अपने परिवार जैसा कोई नहीं..... घर कॉल करो !!!!!!


(दरअसल, यह सन्देश इस रूप में मुझे मिला:
Remember the night, you came late.....ur mother was waiting till this late...didn't scold you, but served u hot dinner......remember the day.....u asked ur sister to do ur homework and she said "abhi to kar doongi, magar meri shaadi ke baad tera homework kaun karega".......remember the day, ur brother baught a new jeans...... u liked it and he just said "tujhe pasand hai...rakh le...main doosra le loonga" .....nothing like ur family .....just call home !!!! )

पढ़ के आँखों में आंसू झलक आये.....यह कोई सन्देश भर नहीं....मेरे अतीत के कुछ हसीन पल हैं.
आज भी याद है.......अक्सर ऑफिस से लेट घर आता था....मगर, मम्मी इंतज़ार करती थी आधी रात तक (और पापा भी)..... हाँ कभी-कभी उनकी डांट मुझे और मेरी मेनेजर को ज़रूर पड़ती थी .....मगर खाना गरमा-गरम ही मिलता था :o)

आज भी याद है.....मैं सुबह तड़के ४ बजे बारिश में भीगा हुआ घर पहुंचा...कोलकता(बैरकपुर) छुट्टियों में....मगर इसके पहले मैं तारो-ताज़ा होता.... मेरा पसंदीदा नाश्ता तैयार था !!!!!!

आज भी याद है......१२ वि कक्षा के दिन.....मैने दीदी से अपनी जीव-विज्ञान की practical कॉपी लिखने की गुजारिश की थी .....कारण- मेरा आलसपन और दीदी की बढ़िया चित्र-कला ;o)
उसकी सगाई हो चुकी थी.... २ महीने बाद ही शादी थी ....उसने मुझसे बिलकुल यही कहा था, जैसे ऊपर के सन्देश में लिखा है,"अभी तो कर दूँगी, मगर मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन कर के देगा" ....उसने किया.....और बेहद निपुणता से :o)

आज भी याद है....जब भैया छुट्टियों में घर आया था.....मेरे लिए एक पतलून और अपने लिए एक जींस खरीदी उसने..... मैने अपनी पतलून तो बाद में, उसकी जींस पहन कर पहले ऑफिस गया....दोस्तों को भी पसंद आई....घर आकर जब उसे बताया....वह मुस्कुराते हुए बोला," तुझे पसंद है....रख ले....मैं दूसरी ले लूँगा" ..... और यह जींस आज भी पहन रहा हूँ.... और उसकी बाइक 'CBZ' भी चला रहा हूँ :o)

आज भी याद है.....दोस्तों के साथ लद्दाख जाते हुए....मैं यूं ही, अचानक से छोटी दीदी के घर पठानकोट चला गया.... देर रात से पहुंचा और वह भी बस कुछ घंटों के लिए ....मगर उसने मुझे डांटा नहीं...मेरी प्यारी भांजी सान्वी मेरे इंतज़ार में सोई नहीं, जब तक की उसने अपनी तोतली सी आवाज़ में नर्सरी की कवितायेँ और अपने स्कूल की प्यारी-प्यारी बाते मुझे नहीं बता दी.......और हाँ, मेरी छोटी दीदी की खाना बनाने के कौशल के बारे में कुछ कहना कमतर ही होगा.... मुझे नहीं पता था की मेरा स्वागत राजकुमारों जैसा होगा..... उसे खाना बनाने का शौक है, और मुझे खाने का....और उससे बेहतर मेरे स्वाद को कोई नहीं जानता :o)

हम बड़े क्यों हो जाते हैं....क्यों हूँ मैं घर से इतना दूर.....क्यों नहीं वापिस जा सकता मैं उस हसीन दुनिया में !!!!!!!

Sweet memories from my past

Today, I received the best and the cutest message !!!!!!!!!!!!

Remember the night, you came late.....ur mother was waiting till this late...didn't scold you, but served u hot dinner......remember the day.....u asked ur sister to do ur homework and she said "abhi to kar doongi, magar meri shaadi ke baad tera homework kaun karega".......remember the day, ur brother baught a new jeans...... u liked it and he just said "tujhe pasand hai...rakh le...main doosra le loonga" .....nothing like ur family .....just call home !!!!


Its not just a message..... these are some sweet moments in my memory ......tears are in my eyes...... I still remember those days when I use to come home late from office and someone was waiting for me till midnight (my father too)....though she use to scold me sometime and my manager, but I use to get hot dinner :o)

I still remember the day when I reached home in Kolkata (Barackpore) at morning 4...totally drenched in rain ..... but, my favorite breakfast was ready by the time I freshen up .......

Still remember my class 12th days.....I requested my elder sister to write my Biology Practical Book..... she was good in drawing...... and I was too lazy to write my own practicals......she was already engaged and marriage was fixed just after 2 months......she told me exactly that in the message "Abhi to kar doongi, magar meri shaadi ke baad tera homework kaun karega" ....but she did it...with perfection :o)

Stiil remember the day my brother came for vacation..... bought a trouser for me and a jeans for himself..... I wore his jeans and went to office on next Friday....all my friends liked the jeans...... I came home and said it to my brother...... he just smiled and said "tujhe pasand hai....rakh le...main doosra le loonga" ...... I still wear this jeans and still ride his bike 'CBZ' :o)

Still remember the night when I reached Pathankot to my sister's house....just off-route from my Ladakh trip...... totally unplanned and late in night....that too, just for few hours.....she didn't scold me...... my niece didn't slept and kept waiting till I came, she sing nursery rhymes and told me all the cute things about her school....... and ya, nothing to say about my younger sister's cooking skills...... I just couldn't imagine that I had 'royal' treatment.....she loves cooking and I am too good in finishing it......and no one knows better than her, about my taste buds :o)

Why did I grew up......why I am far from everyone.....why can't I cherish all those moments again !!!!!!!!!!

Friday, June 4, 2010

Poverty and Self-respect.........

10th April 2010:

Its 10:40 in the night. BTW, train was suppose to reach Patna by 10 PM, but........ Long Live Indian Railway !!!!!!!!!!!!

Its 3 hr late in 8 hr journey.....that too Shatabadi Express !!!

Anyways, train had just left Jasidih station (Jharkhand). One old fellow standing near seat on my diagonal caught my attention. One girl was sitting on the seat, whose phone use to ring every time it use to come in network coverage area. May be she is having 'Vodaphone' and the cute little dog of 'Hutch' is still not leaving her alone.

Anyways, the girl didn't even looked at the old fellow. How will she, till her 'Hutch ka kutta' is in 'coverage' area !!!!

But a fellow sitting just in my front seat asked him, " Baba, are you begging? You need some money or something else."

Baba was quite old.....was looking somewhat around 75 yr..... very weak and ill. His sound was too low and in the background of train noise, it was very difficult to hear him. He said," No my son, I am not begging. I am just selling these Necklace (He flashed around 20 necklaces in his hand). I thought bitiya would like one."

But bitiya was too busy on her phone and didn't gave a damn look at him.

With heavy heart, he moved at our seat. I don't know why..... I thought to buy few. Me and fellow passenger sitting next to me, bought 2-2 each at Rs. 10/- each. A fellow on other seat gave him 5/- rupees. Baba said, "Son, its cost is 10." He replied, "No no....I am not asking for the necklace. Just keep this money."
Then I said to him," Please buy the necklace. He is not a beggar. Please don't insult him."

He just smiled, gave 5/- more and took the necklace. In some time, he sold another 10 necklaces.

I was just thinking....... what I will do with these necklaces....its not that beautiful...... I can't gift it to someone..... don't know, why did I bought it.

Train had reached to Kyul Junction. I just got down on the platform. Baba was standing near the door itself. Don't know why...... but liked to talk to him. 2 of my fellow passenger also joined and we talked to him casually. He was 65 yr old, not 75. He was from Babadham (one of the famous pilgrimage town in Jharkhand). He was a farmer. They had to live hard life even when his son was working. I didn't knew much about Babadham, but fellow passenger told that he will not be able to reach home before 2 in the night. But Baba told us that he was going to Patna itself, to meet Laloo Yadav. He came last time to meet him, but Laloo's residence is far from station. He was too old to walk down and Rikshaw guy was asking for 20/-. He just smiled and said, "This time I have got enough money and will take Rikshaw to his residence and will sure meet Laaloo."

Listening to his story, we all laughed. If Laloo 'ji' would have been so kind to farmers and people, Bihar would not be in such condition. Anyways, let him meet Laloo........ let him be happy !!!!!!!!

Train had left the Kyul Junction. I was just thinking.......... one beggar earns more than 100 rupees a day (even Supreme Court Judge had said this), why this poor old man was selling necklace in the train at mid of the night !!!!!!!!!!!

May be........ its a farmer's self-respect and self-esteem.....may be that's the reason...... why every other day, 2 farmers commit suicide in Vidarbha (Maharashtra)..... but they never beg......

------------------------------------------------------------------------------------------------
I went back to my seat......... Opened the Book and notebook on which I was suppose to take some notes, but started writing this incident............ and............ again phone ringed....... whose it will be....is it difficult to guess :)
------------------------------------------------------------------------------------------------

गरीबी और आत्मसम्मान .........

10 अप्रैल 2010:

रात के 10:40 मिनट। ट्रेन को तो यूँ 10 बजे पटना पहुँच जाना चाहिए था, मगर ......... भारतीय रेल जिंदाबाद !!!!!!!!!
8 घंटे के सफ़र में 3 घंटे की देरी.... वह भी शताब्दी एक्सप्रेस में !!!!!!!

खैर, ट्रेन जसीडिह (झारखण्ड) स्टेशन से चली। कुछ देर बाद मेरी नज़र बगल वाली सीट पर गयी। एक बुज़ुर्ग काफी देर से उस सीट के सामने खड़े थे, बहुत मायूस सा चेहरा बनाये हुए। उस सीट पर एक मोहतरमा बैठी हुई थी, जिनकी फ़ोन की घंटी हर उस जगह बजती, जहाँ मोबाइल का network आता। शायद उनके पास Vodaphone है और Hutch के प्यारे से कुत्ते ने अभी भी पीछा नहीं छोड़ा :o)

खैर, उन मोहतरमा की तो नज़र उन बुज़ुर्ग पर नहीं गयी। अब फ़ोन से उनका ध्यान हटे तब ना। मगर मेरे सामने बैठे एक युवक ने उन बुज़ुर्ग से पूछा, " बाबा, भीख मांग रहें हैं क्या, पैसे चाहिए या कुछ और।"

बाबा कुछ 75 साल के लग रहे थे, काफी कमज़ोर और बीमार से। आवाज़ भी दबी हुई सी निकली, जो ट्रेन की शोर में बड़ी मुश्किल से सुनाई दिया, " नहीं बेटा, माला बेच रहा हूँसोचा की बिटिया को पसंद आएगा।"
मगर बिटिया की नज़र बाबा और उनके हाथ में पड़ी मालाओं पड़े तब ना। बड़े भारी दिल से हमारी सीट की तरफ बढ़े, उनके हाथ में करीब 20 मालाएं थी। पता नहीं क्यों, मगर मेरा मन भी हुआ यह माला खरीदने का। मैने और मेरे साथ बैठे सज्जन, हम दोनों ने 2-2 मालाएं खरीदीं, 10-10 रुपये में। दूसरी तरफ बैठे ने उनकी तरफ 5 रुपये बढ़ाये। बाबा ने उनसे कहा, "10 रुपये में है बाबूजी"। उन सज्जन ने माला लेने से इनकार किया और कहा, "माला नहीं चाहिए, पैसे रख लीजिये।" तभी मैंने उनसे कहा, "भाईसाब, माला ले लीजिये, यह भीख नहीं मांग रहे हैंइनका अपमान मत कीजिये।" सज्जन ने हँसते हुए 5 रुपए और निकाले और माला ले ली। थोड़ी ही देर में 10 और मालाएं बिक गयीं हमारे डब्बे में।

मैं बस यही सोच रहा था की मैं क्या करूंगा इन मालाओं का, किसे दूंगा....इतनी सुन्दर भी ना थी..... और क्यों खरीदी।

ट्रेन क्यूल जंक्शन पहुंची और मैं बाहर प्लेटफ़ॉर्म पर निकला। बाबा भी दरवाज़े पर खड़े थे और अनायास ही उनसे बात करने की इच्छा हुई। मैं और २ अन्य सज्जन, बाबा से बात करने लगे।

उनकी उम्र कुछ 65 साल ही थी, 75 नहीं। बाबाधाम (एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल) के रहने वाले थे। पेशे से किसान थे। उनका बेटा भी खेती करता था, मगर मुश्किल से ही गुज़र बसर हो पाता था। मुझे तो ज्यादा पता नहीं था की बाबाधाम कितनी दूर है, मगर साथ में खड़े सज्जन बोले की 2 बजे से पहले घर नहीं पहुंचेंगे। मगर बाबा को तो पटना ही जाना था। लालू यादव से मिलने। पहले भी मिलने आये थे, मगर घर स्टेशन से दूर था। इस उम्र में उनके लिए पैदल जाना मुश्किल था और रिक्शे वाला 20 रुपये मांगता था। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, " अभी काफी पैसे हो गए हैं और रिक्शे में जा सकूंगा।"

हम सभी उनकी बात सुन कर हंसने लगे। लालू को किसान और जनता की इतनी ही मदद करनी होती तो बिहार की आज यह हालत ना होती। खैर, उन्हें मिल लेने दीजिये लालू 'जी' से, खुश होने दीजिये।

ट्रेन क्यूल स्टेशन से चल दी। मैं यही सोच रहा था कि जब एक भिखारी चौराहे पर बैठ कर रोज़ 100 रुपये से ज्यादा कमा लेता है (जिसका ज़िक्र उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीश भी करते हैं) , ऐसे में यह बुज़ुर्ग आधी रात को ट्रेन में माला क्यों बेच रहें हैं।

शायद ..........................एक किसान का आत्मसम्मान और खुद्दारी ही है, जो उसे भीख मांगने से रोकता है .......... शायद इसीलिए.............. महाराष्ट्र के विदर्भ में रोज़ 2 किसान आत्महत्या करते हैं ..........मगर सडकों पर भीख नहीं मांगते।

------------------------------------------------------------------------------------------------- खैर, ट्रेन क्यूल स्टेशन से चल पड़ी..... मैने किताब और नोटबुक खोली कुछ नोट्स बनाने के लिए.... मगर इस वाक्येय को लिखने लगा..... और ..................फ़ोन की घंटी फिर बजी...... किसकी.... यह भी कोई पूछने वाली बात है क्या :)
-------------------------------------------------------------------------------------------------